CMO ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप, जनपद में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में आयोजित बूथ दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।

CMO ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप, जनपद में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि रविवार को जनपद के कुल 1813 बूथों पर 2 लाख 83 हजार 637 बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई गई। इसमें शहरी क्षेत्र के 715 बूथों पर 78,586 और ग्रामीण क्षेत्र के 1098 बूथों पर 2,05,051 बच्चों को पोलियो ड्रॉप दी गई। उन्होंने बताया कि सोमवार से 19 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाएंगी। इसके बाद 22 दिसंबर को छूटे हुए बच्चों को भी पोलियो ड्रॉप दी जाएगी।

CMO ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप, जनपद में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

सीएमओ ने कहा कि इस अभियान के तहत जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के कुल 5,27,562 बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पोलियो की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। साथ ही अभिभावकों से यह भी अपील की कि वे बच्चों के नियमित टीकाकरण को उम्र के अनुसार समय पर अवश्य पूरा कराएं।

CMO ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप, जनपद में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. एस.एस. कनौजिया ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों और कंपोजिट स्कूलों में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। उन्होंने बताया कि पोलियो की दवा जन्म के समय, छह, दस और चौदह सप्ताह पर दी जाती है, जबकि इसकी बूस्टर खुराक सोलह से चौबीस महीने के बीच दी जाती है।

CMO ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप, जनपद में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

इस पल्स पोलियो अभियान के तहत इनर व्हील क्लब, वाराणसी द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए ट्रांजिट टीमों को पोलियो लोगो युक्त 10 जैकेट भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम में डिप्टी डीआईओ डॉ. नवीन सिंह, अधीक्षक डॉ. देवब्रत, अपार शोध अधिकारी उपाध्याय, डब्ल्यूएचओ से डॉ. विकास गुप्ता, यूनिसेफ और यूएनडीपी के प्रतिनिधि, सीएसओ कोऑर्डिनेटर सहित अन्य अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

इसके अलावा काशी विद्यापीठ सीएचसी, मंडुआडीह पीएचसी, भीटी, मलरिया, तारापुर, मदरवा केंद्र, अराजीलाइन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लहिया, चोलापुर के लतौनी आंगनबाड़ी केंद्र समेत कई अन्य बूथों पर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

Share this story