राज्यमंत्री के आवास पहुंचे CM योगी, वर-वधु को दिया आशीर्वाद
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Yogi Adityanath) अपने वाराणसी दौरे के दौरान मंगलवार को उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल(Ravindra Jaiswal) के खोजवां स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने वर-वधु आयुष व अक्षता को आशीर्वाद दिया।
इससे पूर्व रानीपुर में किसान नेता महेंद्र सिंह के घर जाकर के परिजनों से भी मुलाकात की। वहीं संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र से मुलाकात कर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।