सीएम योगी का आज वाराणसी दौरा, पीएम के कार्यक्रम की करेंगे समीक्षा

cm yogi in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम आजमगढ़ से सीधे हेलीकॉप्टर से सेवापुरी ब्लॉक के बरकी गांव पहुंचेंगे। वहां पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। उसके बाद शाम में मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित किसान इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सेदारी कर पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचने के बाद सर्किट हाउस सभागार में पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की कवायदों के बारे में समीक्षा बैठक करेंगे। 

मीटिंग के बाद सीएम मिंट हाउस क्षेत्र स्थित कटिंग मेमोरियल में लगने वाली प्रदर्शनी की तैयारी का निरीक्षण कर नमो घाट पर तमिल संगमम की तैयारियों का मुआयना करेंगे। उसके बाद योगी काल भैरव मंदिर तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकेंगे। वहां से पुन: सर्किट हाउस लौटकर रात्रि विश्राम कर 15 दिसंबर की सुबह मड़ैया चौराहा स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के जरिये उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर में चल रही पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का मुआयना करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story