सीएम योगी ने पोषण माह का किया शुभारंभ, 30 सितंबर तक आंगनाबाड़ी केंद्रों पर संचालित होंगी पोषण गतिविधियां
वाराणसी। बच्चों में कुपोषण की दर को कम करने के उद्देश्य से सितम्बर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप मनाया जा रहा है। पोषण माह का विधिवत शुभारम्भ बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया। इसी क्रम में जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहनियां विधायक डा. सुनील पटेल रहे। पोषण माह के दौरान 30 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण संबंधी विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इस माह के दौरान बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं तथा किशोर- किशोरियों के पोषण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। पोषण माह की गतिविधियां 30 सितम्बर तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर संचालित की जाएंगी। पोषण माह का शुभारम्भ के मौके पर सीएम ने पूरे प्रदेश में नवनिर्मित 555 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण भी किया गया। इनमें जनपद के 18 आंगनबाड़ी केन्द्र भी सम्मिलित हैं। जनपद स्तर पर एक साथ समस्त केन्द्रों का लोकार्पण विकास भवन से विधायक द्वारा किया गया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री नए भारत का भविष्य गढ़ रही है और इनका योगदान अमूल्य है। गत वित्तीय वर्ष में कुल 22 आंगनबाड़ी केन्द्र यूपी सरकार द्वारा बनवाये जा रहे, जिनकी लागत 11.84 लाख प्रति केन्द्र है। वर्तमान में 18 केन्द्र पूर्ण हो चुके हैं, जिनका लोकार्पण किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक वर्मा, विधायक अजगरा के प्रतिनिधि गौरव सिंह एवं राणाप्रताप चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।