प्रधानमंत्री के आगमन से पहले वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, उत्साहित दिखे बच्चे
वाराणसी। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सीएम फ़िलहाल प्रधानमंत्री के आगमन तक एयरपोर्ट पर ही रुकेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वहां से रोड शो में शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओं के साथ बच्चे भी काफी उत्साहित हैं। बच्चे अपने हाथों में ‘हमारे भविष्य की गारंटी पीएम सर की तख्ती लेकर उनके स्वागत को तैयार नजर आ रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।