नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान शहर में स्वच्छता, सफाई और प्रकाश व्यवस्था रहे दुरूस्त, राज्यमंत्री ने दिए निर्देश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने आगामी शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में समुचित स्वच्छता, सफाई, और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने विशेष रूप से पूजा पंडालों और आवास विकास कॉलोनियों के आसपास साफ-सफाई पर ध्यान देने और सफाई कर्मियों तथा सुपरवाइजरों की ड्यूटी सख्ती से लगाने की बात कही है।

रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में नगर निगम, विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान शहर में कई स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन होता है, और लोग देर रात तक सड़कों पर घूमते हैं। ऐसी स्थिति में सड़कों पर गंदगी और कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए। पूजा पंडालों के आसपास विशेष सफाई और विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। 

मंत्री ने नगर आयुक्त को शहर के प्रमुख नवदुर्गा मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास की सड़कों और गलियों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए, ताकि कहीं भी मरम्मत की आवश्यकता हो तो उसे तुरंत पूरा किया जा सके। उन्होंने सीवर ओवरफ्लो और खुले सीवर की स्थिति को भी तुरंत सुधारने के आदेश दिए, ताकि पूजा के दौरान कोई असुविधा न हो।

बैठक में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, जीएम जलकल, लोक निर्माण विभाग, जल निगम और आवास विकास के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था के सुचारु संचालन के निर्देश दिए गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story