बरेका में स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के तहत सफाई अभियान, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका में गांधी जयंजी के अवसर पर दो अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के तहत विशेष सफाई अभियान की श्रृंखला चलाई जा रही है। शुक्रवार को महाप्रबंधक एसके श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन और उप मुख्य इंजीनियर साकेत तथा मुख्य संरक्षा अधिकारी एसबी पटेल के नेतृत्व में बरेका के सूर्य सरोवर और टैगोर पार्क स्थित तालाब की गहन सफाई की गई। इस दौरान लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। 

vns

सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य इन सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना था, ताकि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया जा सके। साथ ही, अधिकारी गेस्ट हाउस, अधिकारी विश्राम गृह, प्रशासनिक भवन और चिकित्सालय में भी स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई। इसके अतिरिक्त, अभिकल्प विभाग और विपणन विभाग कार्यालय में भी सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पुराने रिकॉर्ड, अनुपयोगी वस्तुओं और फर्नीचर को हटाया गया, जिससे कार्यालयों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित किया गया। इससे कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता फैलाई गई।

vns

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत, सिविल विभाग की ओर से ईटीपी (Effluent Treatment Plant), एसटीपी (Sewage Treatment Plant), सेफ्टिक टैंक और पानी की टंकी की भी सफाई की गई। इन महत्वपूर्ण ढांचागत इकाइयों की सफाई के माध्यम से बरेका के अधिकारियों ने स्वच्छता को सुनिश्चित करने का संदेश दिया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा मिला।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story