पीएम मोदी से मिलने के लिए मालवीय पुल पर धरने पर बैठे स्वच्छता दूत मंगल केवट, पुलिस ने उठाया, प्रधानमंत्री को बता चुके हैं भगवान

mangal kewat
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत डोमरी निवासी मंगल केवट ने शनिवार को मालवीय पुल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गंगा में फेंके जा रहे फूलों और माला के साथ ही पुल पर गिट्टी और बालू लदी गाड़ियों की आवाजाही से प्रदूषण बढ़ रहा है। मंगल केवट की धरना देने की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और उन्हें सूजाबाद पुलिस चौकी ले गई। अब पीएम मोदी के जाने तक मंगल पुलिस की निगरानी में रहेंगे। 

शनिवार सुबह मंगल अपनी ट्रॉली के साथ मालवीय पुल पर पहुंचे और पुल के पथवे पर अपनी ट्रॉली खड़ी कर दी। उन्होंने हाथ में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं की तस्वीरें लेकर धरना शुरू कर दिया। मंगल ने कहा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी मेरे भगवान हैं’ और वह गंगा तथा मालवीय पुल पर हो रही गंदगी के बारे में उन्हें सूचित करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि ‘स्वच्छता अभियान के बावजूद, मैं रोज़ाना लगभग दो कुंतल कचरा उठाता हूँ, जिसमें फूल और माला शामिल हैं।’ मंगल ने यह भी कहा कि पुल पर मोरम और बालू लदी गाड़ियों का आवागमन होने के कारण पुल के किनारे बालू और मिट्टी जमा हो जाती है, जिससे दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका दिया जाए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story