नीचीबाग इलाके के घरों में आएगा साफ पानी, 55 लाख से रिबोर होगा ट्यूबवेल
वाराणसी। नीची बाग ट्यूबवेल को रिबोर कराया जाएगा। इसके लिए 55 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अवस्थापना निधि से इस काम को कराने की योजना है। इसके लिए ट्यूबवेल से 50 और 100 मीटर की दूरी पर दो स्थान चिह्नित किए गए हैं।
नीचीबाग ट्यूबवेल से घनी आबादी को पानी की आपूर्ति की जाती है। ट्यूबवेल काफी पुराना हो गया है। इससे दिक्कत होती है। लोगों के घरों में मटमैला पानी पहुंच रहा था। विधायक नीलकंठ तिवारी की पहल के बाद विभाग ने ट्यूबवेल को रिबोर की योजना बनाई है। इसके लिए 55 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एलएंडटी कंपनी इसका काम कराएगा। वहीं रिबोर तक पाइपलाइन पहुंचाने का काम जल निगम को कराना होगा।
विभाग ने पुराने ट्यूबवेल के पास दो स्थान चिह्नित किए हैं। दो वर्ग मीटर जमीन में रिबोर कराया जाएगा। ट्यूबवेल से कुछ दूर रिबोर इसलिए कराया जाता है, ताकि लेवल मिलने की आशंका न रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।