हरिश्चंद्र घाट पर डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मची अफरातफरी

chita bhasm ki holi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। हरिश्चंद्र घाट पर चिता भस्म की होली के दौरान दो पक्षों में डीजे बजाने को लेकर मारपीट हो गई। जिससे घाट पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोग बीच बचाव भी करने लगे लेकिन दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीजे बंद करवाकर मामले को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर चिता भस्म होली के बाद घाट पर दो पक्ष मारपीट कर लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस मामले में किसी तरफ से तहरीर नहीं मिली है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story