मानसून से पहले साफ़ होंगे शहर के नाले, काशीवासियों को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति

Varanasi Nagar NIgam
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहर में नालों की सफाई को लेकर नगर निगम एक्टिव मोड में है। निगम ने मानसून से पहले नालों की सफाई का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। जिससे शहरवासियों को बरसात से पहले ही जल-जमाव से निजात मिल सके। 

महापौर अशोक तिवारी व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को फ़ासी मशीन का उद्घाटन किया। इस मशीन का शुभारम्भ पाण्डेयपुर स्थित दौलतपुर शांतिपुरम कॉलोनी में  किया गया। पाण्डेयपुर स्थित दौलतपुर शांतिपुरम कॉलोनी जो आजमगढ़ मुख्य मार्ग में जाकर मिलता है, उक्त शांतिपुरम कॉलोनी का यह बड़ा नाला है नाल पूरी तरीके से खरपतवार, प्लास्टिक के बोतल, पन्नी आदि से भरा हुआ पाया गया जिसे 'फासी' मशीन के माध्यम से पूरे नाला की सफाई एवं आवश्यकता अनुसार मैन्युअल नाला सफाई कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।

Varanasi Nagar NIgam

इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों ने कॉलोनी  के पूर्व सड़क के पुलिया के पास कुछ मैन्युअल नाला सफाई का कार्य कराया गया था जिसका सिल्ट रोड पर ही पड़ा हुआ था। जिसे तत्काल सिल्ट सूखने के उपरांत उठाए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार नाला सफाई के दौरान निकलने वाले सिल्ट को भी सूखने के उपरांत तत्काल हटा लिए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे सिल्ट दोबारा नाले में जाने की सम्भावना नहीं रहेगी।

Varanasi Nagar NIgam

महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि शहर के नालों का अभियान चलाकर निरीक्षण किया जा रहा है। मानसून से पहले शहर के सभी नालों की सफाई करा ली जाएगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नाला सफाई के लिए दो मशीनें मंगाई गई हैं, पहली मशीन आ गई है, जिसका महापुर व क्षेत्रीय पार्षद ने उद्घाटन किया। इस अभियान के तहत नालों की सफाई कराई जाएगी। इसके साथ ही नालों को कब्जे से भी मुक्त किया जायेगा। 

Varanasi Nagar NIgam

देखें वीडियो -


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story