जी - 20 को लेकर नगर आयुक्त का सख्त निर्देश, नगर में अवैध होर्डिंग - बैनर लगाने वालो पर लगेगा जुर्माना

वाराणसी। अप्रैल महीने में वाराणसी में होने वाले जी -20 की बैठक को लेकर नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। ऐसे में अवैध रूप से होर्डिंग, पोस्टर चस्पाकर शहर की खूबसूरती बिगाड़ने वालों पर नगर आयुक्त ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वाराणसी नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार की रात से शहर के तमाम हिस्सों से अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर को हटाए जाने का कार्य किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त की अगुवाई में नगर निगम के कर्मचारी शहर के पहले प्रमुख स्थलों से अवैध होर्डिंग, पोस्टर और बैनर को हटाएंगे।
शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर और पोस्टर को लेकर नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि ने निर्देश दिया है कि नगर क्षेत्र में सार्वनिक पोलों, सार्वजनिक भवनों एवं भूमियों पर लगाये गये अवैध बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, वाल पेन्टिंग इत्यादि को हटा दिया जाय, जिसके क्रम में यह अभियान शुरू की जा रही है। वही अभियान को लेकर अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि अभियान की तैयारी कर ली गयी है, यह अभियान प्रतिदिन चलेगा, तथा जिस व्यक्ति या संस्था द्वारा अवैध विज्ञापन लगाया गया है, नगर निगम उसे हटाते हुये उसके विरूद्ध आर0सी0 जारी करने एवं जुर्माना भी वसूला जायेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।