लाल गिरजाघर में क्रिसमस का उल्लास, धूमधाम से मनाया जा रहा प्रभु यीशु का जन्मोत्सव, प्रार्थना में शामिल होने उमड़े अनुयायी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नदेसर स्थित लाल गिरजाघर में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोगों में क्रिसमस को लेकर उल्लास है। सुबह से ही गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ, जहां प्रभु यीशु के संदेश प्रेम, करुणा और क्षमा को स्मरण किया गया। गिरजाघर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और भक्तों ने मोमबत्तियां जलाकर शांति व सद्भाव की कामना की। गिरजाघर के पादरी ने क्रिसमस के अवसर पर शांति और खुशियों का संदेश दिया। 

a

गिरजाघर के इंचार्ज देवरन इकबाल मसीह ने सभी को प्रभु यीशु के नाम में ‘बड़े दिन’ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का आगमन मानवता के लिए आशा, प्रेम और पापों से मुक्ति का संदेश लेकर आया है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना करते हुए देश में व्याप्त जातिवाद और विभिन्न सामाजिक परेशानियों के अंत के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मसीही समाज की कामना है कि सभी बुराइयां समाप्त हों और देश में अमन-चैन, भाईचारा और शांति कायम रहे।

a

प्रशंसा ने कहा कि क्रिसमस के अवसर पर चर्च में प्रार्थना की। इस दौरान एक-दूसरे से मिलकर खुशियां साझा की। सभी लोगों का अपना विश्वास और आस्था है। एडवोकेट चंद्रकला ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता के कल्याण के लिए खुद को क्रूस पर चढ़वाया। ताकि लोग शांति, खुशियों और आनंद के साथ जी सकें। दया सात्विकी ने कहा कि प्रभु यीशु मानवता के कल्याण और पापों के अंत के लिए इस धरती पर आए। इस दिन हम सभी को खुशी और आनंद के साथ एक-दूसरे से भाईचारे के साथ जीना चाहिए।

a

a

वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25    Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ

उमड़ा

उमड़ा

उमड़ा

उमड़ा

उमड़ा

उमड़ा

उमड़ा

s

 

Share this story