चोलापुर: कोहरा बना हादसे का कारण, टोल प्लाजा पर टकराए आधा दर्जन वाहन
वाहन चालकों ने बताया कि टोल प्लाजा के पास जो मार्किंग (सफेद पट्टी) की गई है, वह सही तरीके से नहीं की गई है। क्योंकि कोहरा घना होने पर वाहन चालक उसी पट्टी को पकड़ कर चलता है। पट्टी का सही तरीके से न होना भी दुर्घटना का कारण बन रहा है।
बताया जा रहा है कि आए दिन कोई न कोई वाहन कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो जा रहे हैं। वहीँ चोलापुर क्षेत्र के तरांव के पास नेशनल हाईवे बाईपास के पास बनी दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे दीवार का एक हिस्सा हिस्सा टूट गया है। काफी दिन बीत जाने के बाद भी उसे अभी तक रिपेयर नही किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।