प्रदेश की पहली ग्रामीण सीएचसी बनी चोलापुर, सी-आर्म मशीन से शुरू हुई हड्डी की सर्जरी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोलापुर में सी-आर्म मशीन से ऑर्थोपेडिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इसके साथ ही चोलापुर सीएचसी सी-आर्म सुविधा वाली प्रदेश की पहली सीएचसी बन गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई उपलब्धि है। हाल ही में सीएचसी चोलापुर को सी-आर्म मशीन प्रदान की गई, जिससे यहां सफल हड्डी रोग सर्जरी की शुरुआत हो गई है।

नले

पिछले सप्ताह दो मरीजों की सफल सर्जरी की गई। पहला केस 64 वर्षीय महिला का था, जो शौचालय जाते समय गिर गई थीं, जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई। जांच में खून की कमी पाई गई, जिसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय से रक्त मंगवाकर चढ़ाया गया। फिर उनके कूल्हे का ऑपरेशन कर प्लेट डाली गई और अब वह स्वस्थ हैं।

दूसरे मरीज, जौनपुर के चंदवक निवासी, का बाइक दुर्घटना में दायां पैर और हाथ फ्रैक्चर हो गया था। आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क ऑपरेशन कर उनके पैर में रॉड डाली गई। सभी ऑपरेशन अधीक्षक डॉ. आरबी यादव की निगरानी में हुए, जो स्वयं हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। टीम में डॉ. योगेश कुमार, डॉ. जीतेंद्र यादव, पवन गौतम, अमिता कुमारी, संजय वर्मा और सुनील कनौजिया शामिल रहे। सीएमओ ने बताया कि निकट भविष्य में चोलापुर सीएचसी में हर प्रकार की हड्डी से जुड़ी सर्जरी की सुविधा मिलेगी।

Share this story