चिरईगांव : साधन सहकारी समिति बर्थराकला में दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त

वाराणणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के 10 साधन सहकारी समितियों पर संचालक मण्डल के सदस्य पद हेतु दाखिल नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को सायंकाल पूरी कर ली गई।
ब्लाक के एडीओ सहकारिता दिलीप कुमार सोनकर ने बताया कि साधन सहकारी समिति बर्थराकला में ग्राम पंचायत उकथी के प्रत्याशी लालजी यादव व रामनाथ का नामांकन पत्र के साथ संलग्न जाति प्रमाण-पत्र मान्य प्राधिकारी के हस्ताक्षर एवं मुहर से जारी नहीं होने की दशा में निरस्त कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि साधन सहकारी समिति नरायनपुर, चिरईगांव, कमौली, पाण्डेयपुर, छितौनी और गोबरहां पर दाखिल सभीं पर्चे वैध पाये गये। इस प्रकार पद के सापेक्ष एक-एक पर्चा दाखिल होने की दशा में यहां संचालक मण्डल का निर्वाचन निर्विरोध होना तय माना जा रहा है।
साधन सहकारी समिति नरायनपुर के सचिव अखिलेश यादव ने बताया कि गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लेने के बाद ही शेष समितियों पर निर्वाचन की स्थिति तय होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।