बच्चों को कराई जाएगी प्लेइंग जोन की सैर, बच्चों की एक्टिविटी बढ़ाने की कवायद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ककरमत्ता के प्लेइंग जोन में बच्चों की एक्टिविटी बढ़ाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए विद्यालयों से संपर्क किया जा रहा है। इन विद्यालयों के बच्चों को यहां भ्रमण कराया जाएगा। इसके आधार पर यहां बच्चों की एक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने कार्ययोजना बनाई है। यहां बने प्लेइंग जोन में बच्चों का आवागमन शुरू होगा। 

प्लेइंग जोन बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। यहां इनडोर खेलकूद कराने के उपकरण रखे गए हैं। ककरमत्ता फ्लाईओवर परियोजना के हार्टीकल्चर एरिया में पौधों को समुचित रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

उद्यान विभाग को प्लेइंट जोन में लगाए गए पौधों में नियमित पानी डालने और देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्लेइंग जोन में पार्किंग एरिया, हार्टिकल्चर एरिया आदि की भी नियमित सफाई के लिए स्टाफ रखे गए हैं।

Share this story