वैशाखी कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुत किए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाव-विभोर हुए दर्शक
वाराणसी। सुसवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में बैशाखी के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उप प्रबंधक प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ० दिवाकर राय तथा समन्वयक ए. के. वर्मा की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात प्रधानाचार्य महोदय डॉ दिवाकर राय ने स्वागत संबोधन किया एवं बच्चों को बैशाखी की शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही अनन्या राय, वंशिका, ओराव, श्रेया राय सृष्टि, आराध्या, कविश, रूही, तनुश्री एवं समूह द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कक्षा 8-अ के छात्र अथर्व एवं अनुज ने बैशाखी पर्व पर अपने विचार प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों में बच्चे लाल कुशवाहा एवं अध्यापिका पूर्णिमा सिंह, दीक्षा सिंह ने बैशाखी पर अपने विचार प्रस्तुत किये। असीम कुमार घोषाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन का कार्य गर्विका एवं श्रेया के द्वारा किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।