सनबीम भगवानपुर में पौधारोपण अभियान, बच्चों ने मां के नाम पर लगाए 100 पौधे
वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर के प्रांगण प्रवाह में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं की ओर से एक पेड़ मां के नाम के तहत 100 पौधे लगाए। साथ ही उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।
सुबह 9:30 बजे स्वयंसेविकाएं हंसिका गुप्ता मोमिना, सृष्टि चौरसिया, सृष्टि, वैभवी इत्यादि छात्राओं ने पौधों हेतु गड्ढा बनाकर उसमें अपने मां के नाम का पौधा लगाया। इस अवसर पर कॉलेज प्रसाशिका सरिता राव, डॉ विभा श्रीवास्तव, अंशिता शर्मा, सावित्री पाल, नलिनी पाठक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेरम्ब कुमार मिश्रा ने भी अपने मां के याद में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया। इस दौरान आम, जामुन, शरीफा और नीम के पौधे लगाए गए।
प्रांगण प्रवाह के राजेश्वर सिंह तथा उनके साथियों का भी इस अवसर पर सहयोग रहा। सनबीम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, वाइस चेयरमैन भारती मधोक, सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता ने छात्राओं के पहल को सराहा।
देखें तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।