समर कैंप के दौरान बच्चों ने सीखे कई प्रकार के हुनर

समर कैंप के दौरान बच्चों ने सीखे कई प्रकार के हुनर
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी,  कबीर नगर, दुर्गाकुंड भेलूपुर जोन में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक महीने तक चले समर कैंप का समापन आज धूमधाम से हुआ। समाज सेविका सीमा अग्रवाल और नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के सहयोग से आयोजित इस कैंप में बच्चों को विभिन्न हुनर सिखाए गए।

समर कैंप के दौरान बच्चों ने सीखे कई प्रकार के हुनर

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला पटेल (बाल आयोग नामित सदस्य) थीं, जिन्हें सीमा अग्रवाल ने अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। कैंप का शुभारंभ बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी से हुआ, जिसमें उनकी बनाई रचनात्मक वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की और माता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में नृत्य के माध्यम से उनके शौर्य को दर्शाया।

समर कैंप के दौरान बच्चों ने सीखे कई प्रकार के हुनर

समर कैंप में बच्चों को योगासन, प्लास्टिक की बोतलों से सामान बनाना, सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, मिट्टी के खिलौने, टाई एंड डाई, पेंटिंग, नृत्य आदि सिखाया गया। समापन के दिन इन सभी हुनरों को प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के प्रति समाज को जागरूक किया।

श्रीमती निर्मला पटेल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा, "बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, और उनकी शक्तियों का विकास करना हमारी जिम्मेदारी है।" संस्था अध्यक्ष ममता ने बताया कि उनकी संस्था हर वार्ड में लड़कियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हुनर और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही है।

समर कैंप के दौरान बच्चों ने सीखे कई प्रकार के हुनर

चांदनी पटेल और श्रीमती रेशम देवी ने बच्चों को विभिन्न सामान बनाने की ट्रेनिंग दी, जबकि मो. अनीश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से श्रीमती शशि बाला सिंह, माधुरी, अखिलेश आर्य, आनंद प्रकाश सिंह, अर्जुन सिंह, मनीष गुप्ता, किशन, आंचल, प्रीति, कविता, खुशी, आर्यन, मोनिका, सोनम, शिवांशी, चंचल, अनु, राज, परी, अंकित, शबनम सहित कई बच्चे उपस्थित रहे।

Share this story