मुख्य अभियंता विद्युत ने किया लालपुर ग्रामीण उपकेंद्र व बिजली बिल राहत योजना कैंप का निरीक्षण, उपभोक्ताओं से संवाद कर दिए प्रचार, वसूली और निर्बाध आपूर्ति के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्य अभियंता विद्युत, वाराणसी ज़ोन प्रथम द्वारा विद्युत वितरण उपखंड आराज़ी लाइन के अंतर्गत आने वाले लालपुर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र एवं वहां आयोजित बिजली बिल राहत योजना कैंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैंप में आए उपभोक्ताओं से सीधे संवाद कर योजना की जानकारी ली और उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

बिजली बिल राहत योजना पर उपभोक्ताओं से की बातचीत
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने कैंप में उपस्थित सम्मानित उपभोक्ताओं से बिजली बिल राहत योजना के बारे में चर्चा की। उन्होंने उपभोक्ताओं से यह भी जाना कि योजना की जानकारी उन्हें किस माध्यम से मिली और प्रचार-प्रसार को और प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को योजना का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए जागरूकता अभियान तेज किया जाए।

a

एक दिन पहले विशेष प्रचार के दिए निर्देश
मुख्य अभियंता ने उपकेंद्र और कैंप में उपस्थित उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता, उपखंडीय लिपिक तथा अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिया कि राहत योजना कैंप के आयोजन से एक दिन पूर्व विशेष रूप से प्रचार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता कैंप तक पहुंच सकें और योजना का लाभ उठा सकें।

a

लंबित बकाया और चोरी के मामलों पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने लंबे समय से बकाया न चुकाने वाले, कभी भुगतान न करने वाले (नेवर पेड) तथा विद्युत चोरी से संबंधित प्रकरणों में अधिक से अधिक नामांकन कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्राथमिकता वाले उपभोक्ताओं एवं बड़े बकायेदारों से शेष बकाया राशि शीघ्र जमा कराने पर जोर दिया।

a

सही बिलिंग और समय पर बिल वितरण पर जोर
मुख्य अभियंता ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को सही और समय पर बिल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सही बिलिंग व्यवस्था से उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ेगा और राजस्व संग्रह में भी सुधार होगा।

a

सुरक्षा मानकों और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस दौरान एसडीओ राजेश यादव एवं जेई अखिलेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story