मुख्य विकास अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर का किया निरीक्षण
 

XV
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंगलवार 7 नवंबर 2023 को हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ- सफाई ठीक ढंग से नहीं पाई गई, जिस पर हिमांशु नागपाल ने निर्देशित किया कि परिसर की नियमित साफ- सफाई कराई जाए।

VB

मुख्य विकास अधिकारी ने परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता से जांच की, जिसमें गुणवत्ता खराब पाए जाने पर ठेकेदार को चेतावनी दी। भ्रमण के दौरान लेबर रूम, जनरल वार्ड, ओटी, आयुष्मान वार्ड, एनआरसी का भ्रमण किया। प्रसव रूम एवं आयुष्मान वार्ड साफ- सुथरा पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। मरीजों से उनका हाल-चाल एवं दवा बाहर से ली जाती है कि नहीं के संबंध में बात की गई।

V

मरीजों द्वारा बताया गया की सारी दवा अस्पताल से ही प्राप्त होती है। रैम पर सेट लगाने हेतु विभागीय अवर अभियंता को स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। अधीक्षक को अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन हेतु निर्देशित किया गया।

CVB

VB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story