मुख्य विकास अधिकारी ने फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को दिखाई हरी झंडी, किया रवाना

mnb
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंगलवार 07 नवंबर 2023 को मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी हिमांशु नागपाल द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन वाराणसी से रवाना किया गया।

mnb

जनपद के किसान भाइयों को पराली/ फसल अवशेषों को न जलाने तथा फसल अवशेष को जलाने से मृदा, पर्यावरण एवं मानव जीवन पर होने वाले हानि से जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार वाहन का संचालन जनपद के प्रत्येक विकासखण्डों के अन्तर्गत ग्राम सभाओं में किया जाएगा।  प्रत्येक विकासखण्डों में प्रचार वाहन के सुगम संचालन हेतु कृषि विभाग के विकास खण्डवार क्षेत्रीय कर्मचारी को नामित किया गया है। जिनके द्वारा कृषि विभाग की संचालित योजना प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेंट ऑफ़ क्रॉप रेजीड्यू के अन्तर्गत पराली/फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रयोग किए जाने वाले कृषि यंत्रों पर देय अनुदान एवं फसल अवशेषों को सड़ा कर खाद बनाने हेतु निःशुल्क वितरित किए जा रहे पूसा बायो डिकम्पोजर को प्रयोग करने से कृषकों को अवगत कराया जायेंगा।

mnb

धान फसलों की कटाई कम्बाइन हार्वेस्टर से करने के दौरान सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (सुपर-एस.एम.एस.) का प्रयोग अनिवार्य रूप से किये जाने एवं फसल कटाई के पश्चात सुपर सीडर अथवा अन्य कृषि यंत्रो से रबी की बुवाई करने की अपिल की जायेगी। विकासखण्डवार प्रचार वाहन संचालन का विवरण निम्नवत है-

  1. विकासखण्ड चिरईगांव मे दिनांक 07-11-2023 को नामित कर्मचारी मनोज प्रजापति, प्रा. स.-सी
  2. विकासखण्ड चोलापुर मे दिनांक 08-11-2023 को नामित कर्मचारी पंकज भाष्कर, ए.टी.एम.
  3. विकासखण्ड पिण्डरा में दिनांक 09-11-2023 को नामित कर्मचारी अश्वनी कुमार सिंह, प्रा.स.-सी
  4. विकासखण्ड हरहुआ में दिनांक 10-11-2023 को नामित कर्मचारी कृष्ण कुमार मौर्य, प्रा.स.-सी
  5. विकासखण्ड काशी विद्यापीठ मे दिनांक 14-11-2023 को नामित कर्मचारी विवेक कुमार, प्रा.स.-सी
  6. विकासखण्ड बड़ागांंव में दिनांक 15-11-2023 को नामित कर्मचारी विरेन्द्र कुमार यादव, प्रा.स.-सी
  7. विकासखण्ड सेवापुरी में दिनांक 16-11-2023 को नामित कर्मचारी श्यामबिहारी मौर्य, प्रा.स.-सी
  8. विकासखण्ड आराजीलाईन में दिनांक 17-11-2023 को नामित कर्मचारी बनारसी सिंह, ए.टी.एम

mnb

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story