मुख्य विकास अधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
वाराणसी। हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सोमवार 6 नवंबर 2023 को विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुनीत कुमार लेखाकार कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए तथा उनके द्वारा 4 नवंबर 2023 को भी उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर नहीं बनाया गया था, अतः इनका 4 एवं 6 नवंबर 2023 का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में पत्रावलियां अस्त-व्यस्त पाई गई, किसी भी पटल सहायक द्वारा क्रमवार इंडेक्स के साथ पत्रावलियां अलमारी में नहीं रखी पाई गई, कुछ महत्वपूर्ण पत्रावलियां अलमारी के बाहर बेतरतीब ढंग से रखी गई पाई गई। इस संबंध में निर्देशित किया गया कि सभी पत्रावलियां अलमारी में क्रमबद्ध तरीके से इंडेक्स बनाकर रखी जाए। किसी भी कर्मचारी की जीपीएफ पासबुक एवं सेवा पुस्तिका अद्यतन नहीं पाई गई। स्थापना लीपिक के साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई गई तथा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के भीतर जीपीएफ पासबुक एवं सेवा पुस्तिका अध्ययन कर मुख्य पक्ष चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवलोकिता कर लिया जाए।
स्थापना लीपिक को निर्देशित किया गया कि एक माह के भीतर कितने स्थानांतरण हुए हैं तथा कितने लोगों द्वारा योगदान किया गया है उसकी सूची प्रस्तुत की जाए। गौशालाओं हेतु 5 लाख से कम कितने विकास खंड की डिमांड है उसे हस्तांतरित करने तथा कितनी धनराशि उपलब्ध है, उसका हर सप्ताह सूचना अपडेट करने के निर्देश दिए गए। कार्यालय में किसी भी कर्मचारी का नाम प्लेट नहीं पाया गया। निरीक्षण से प्रतीत होता है कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कभी भी अपने कार्यालय का निरीक्षण नहीं किया जाता है एवं पटल वार समीक्षा नहीं की जाती है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने एवं अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन न करने हेतु फटकार लगाई गई। अशोक कुमार कनिष्ठ सहायक के पास कोई भी कार्य नहीं है, इन्हें तत्काल कंट्रोल रूम से संबंध करने के निर्देश दिए गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।