Chhath Puja - 2023 : महापर्व पर किन्नरों ने की सहभागिता, गंगा में खड़े होकर सूर्य देव को दिया अर्घ्य, लोकमंगल की कामना की
Updated: Nov 19, 2023, 19:28 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। लोक आस्था के महापर्व पर किन्नर भी आगे रहीं। कठिन व्रत रखकर भगवान भास्कर की उपासना की। वहीं अस्सी घाट पर गंगा में खड़े होकर दूध व जल से अर्घ्य देकर लोकमंगल की कामना की।

किन्नर निहारिका पांडेय ने कहा लोकमंगल की कामना से भगवान सूर्य व छठ मैया की उपासना की। सभी के घर में खुशी रहे। समाज में सुख-शांति बनी रहे, यही कामना की। किन्नर समुदाय की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा ने दी काशीवासियों को छठ पूजा की शुभकामना दी। कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब किन्नर समुदाय भी छठ पूजा मना रहा है।



