Chhath Puja - 2023 : महापर्व पर किन्नरों ने की सहभागिता, गंगा में खड़े होकर सूर्य देव को दिया अर्घ्य, लोकमंगल की कामना की 

vns

वाराणसी। लोक आस्था के महापर्व पर किन्नर भी आगे रहीं। कठिन व्रत रखकर भगवान भास्कर की उपासना की। वहीं अस्सी घाट पर गंगा में खड़े होकर दूध व जल से अर्घ्य देकर लोकमंगल की कामना की। 

vns

किन्नर निहारिका पांडेय ने कहा लोकमंगल की कामना से भगवान सूर्य व छठ मैया की उपासना की। सभी के घर में खुशी रहे। समाज में सुख-शांति बनी रहे, यही कामना की। किन्नर समुदाय की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा ने दी काशीवासियों को छठ पूजा की शुभकामना दी। कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब किन्नर समुदाय भी छठ पूजा मना रहा है। 

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story