Chhath Puja 2023 : किन्नर समाज ने श्रद्धा के साथ मनाया छठ, सूर्य को अर्घ्य देकर की समाज के कल्याण की कामना
वाराणसी। डाला छठ पूजनोत्सव समिति मशीनीबीर बाबा मंदिर वरुणापुरी कालोनी वरुणा नदी के किनारे फुलवरिया में किन्नर समाज के लोगों ने श्रद्धा के साथ छठ पूजा मनाया। इस दौरान सूर्य को अर्घ्य देकर लोक मंगल की कामना की। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कैंट थाने की पुलिस सक्रिय रही।
किन्नर समाज के लोगों ने वरूणा नदी के किनारे रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया। इस बार किन्नर समाज की दसवीं संस्था ने भी डाला छठ मनाया। छठ पूजा को लेकर समिति की ओर से पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। घाट की सफाई के साथ ही वहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य इंतजाम किए गए थे।
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चौकन्ना रही। कैंट थाने की पुलिस सक्रिय रही। छठ पूजा के दौरान लगभग ढाई हजार लोग घाट पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुशील शर्मा (अध्यक्ष),शैलेश पांडेय (कोषाध्यक्ष), पार्वती कनौजिया (उपाध्यक्ष), रामाश्रय पाल (सचिव), शिवम सिंह, पंकज सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव ,आकाश यादव, राजू यादव, राजू लाइट, बबल यादव, मनोज कनौजिया, संतोष मास्टर, मनोज यादव, पिंटू यादव, जितेंद्र प्रजापति, श्याम पांडे, सावन गौड़, शशिकला भारती, नरेंद्र कुशवाहा, डॉक्टर शिवम मौर्य आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।