चेतगंज पुलिस ने मोबाइल चोरी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 3 एंड्रॉयड फोन बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेतगंज थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बोड़ा है, जो रतनपुर पड़ाव, वाराणसी का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसे मुखबिर की सूचना पर लकड़ी मंडी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

घटना का विवरण:
13 मई 2025 को गिरीश चंद्र पाण्डेय, निवासी दलहट्टा, चेतगंज, की शिकायत पर थाना पर मुकदमा संख्या 85/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान उप-निरीक्षक प्रेमलता सिंह ने धारा 303(2) बीएनएस को हटाकर धारा 305 बीएनएस और 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की। गिरफ्तारी के संबंध में चेतगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

  • मुकदमा संख्या 72/2022, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना जैतपुरा, वाराणसी।
  • मुकदमा संख्या 390/2023, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट, थाना सिगरा, वाराणसी।
  • मुकदमा संख्या 768/2016, धारा 380, 411, 454 भादवि, थाना कैंट, वाराणसी।

पुलिस टीम:
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, उप-निरीक्षक प्रेमलता सिंह, रवि सिंह, जागृति गिरी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र तिवारी और कांस्टेबल संजय प्रताप शामिल थे।

Share this story