चेतगंज पुलिस ने फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में होगी पेशी
मुखबिर की सूचना पर चेतगंज थाना पुलिस ने गैर जमानती वारंट के तहत वांछित याशीद हुसैन, पुत्र सैय्यद हामिद हुसैन, को उसके घर से गिरफ्तार किया। याशीद हुसैन पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323, 427, 504, और 506 के तहत मामला दर्ज था और उनके खिलाफ वाराणसी एससी/एसटी कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद याशीद हुसैन को न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस ने आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। गिरफ्तारी चेतगंज थाना क्षेत्र के दालमंडी चौक में स्थित उसके आवास से की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई रवि सिंह, एसआई लवलेश पटेल और हेड कांस्टेबल जियालाल यादव शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।