वाराणसी पब्लिक स्कूल में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शतरंज का आयोजन
वाराणसी। गुरुवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल में दूसरे दिन सांसद खेलकूद प्रतियोगिता मे शतरंज के अंडर 14 ग्रुप में बालक एवं बालिकाओं की बाजी खेली गई। आज लगभग 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
बालक वर्ग में माज इक़बाल प्रथम, अविचल त्रिपाठी द्वितीय तथा प्रखर त्रिपाठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में ऐशानी पाठक प्रथम, समृद्धि तिवारी द्वितीय तथा अनन्या मौर्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं शुक्रवार को सुबह 9 बजे अंडर 18( बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता खेली जाएगी। जिस प्रतियोगिता का उद्घाटन धर्मेंद्र त्रिपाठी सदस्य भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता विजय कुमार मानद सचिव, जिला शतरंज एसोसिएशन की देखरेख में खेला जा रहा है। कविता पटेल मुख्य निर्णायक है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।