शतरंज प्रतियोगिता : बनारस के बच्चों ने मारी बाजी, अविचल और अनवी बने विजेता

varanasi chess championship
WhatsApp Channel Join Now
  • वाराणसी जिला शतरंज प्रतियोगिता : अविचल और अनवी बने अंडर-15 और अंडर-13 के विजेता 

वाराणसी। जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में हुआ। इसमें लड़कियों के अंडर 13 वर्ग में अनवी श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं अंडर 15 वर्ग में अविचल त्रिपाठी को विजेता घोषित किया गया। इसके साथ ही अविचल त्रिपाठी को अंडर 15 यूपी स्टेट शतरंज चैंपियनशिप के लिए चुना गया है, जो 10 से 12 जुलाई 2024 तक सनबीम स्कूल बलिया में आयोजित होने जा रही है।

जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में दो विजेता ट्रॉफी, दो रनर-अप ट्रॉफी और एक द्वितीय रनर-अप ट्रॉफी के लिए स्पर्धा शामिल रही। टीम के कोच राकेश श्रीवास्तव और टीम की मैनेजर अमृता सिंह रहीं। 

ss

इन्हें मिला स्थान
15 वर्ष से कम आयु के लड़के
1. अविचल त्रिपाठी (कक्षा 8वीं) - अंडर 15 चैंपियन (विजेता)

13 वर्ष से कम आयु की लड़कियाँ
2. अनवी श्रीवास्तव (कक्षा 5वीं) - अंडर 13 चैंपियन (विजेता)

13 साल से कम उम्र के लड़के 
3. प्रथमेश ठाकुर (कक्षा 7वीं) - उपविजेता

13 वर्ष से कम आयु की लड़कियाँ
1. श्रेयांशी (कक्षा 6वीं) - उपविजेता

13 वर्ष से कम आयु की लड़कियाँ
1. काव्यांशी (कक्षा 4थी) - द्वितीय उपविजेता

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story