चौबेपुर: शादी समारोह से लूटा था कैमरा, दो किशोर गिरफ्तार
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के अजाव गांव में शादी समारोह से कैमरा लूटने वाले दो किशोरों को चौबेपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद दोनों को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर बाल सुधार गृह भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, अजाव गांव में 28 नवंबर को सुधाकर उपाध्याय के पुत्री की शादी थी। लखनऊ से कैमरा मैन कैमरा लेकर आया था। वह रात में शादी के समय रिकार्डिग कर रहा था। तभी दो किशोर कैमरा लूट कर भाग निकले। कैमरा मैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में दोनों का चेहरा सामने आया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार दोनों को गिरफ्तार किया और कैमरा बरामद किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।