गंगा नदी में तैरता दिखेगा चेंजिंग रूम, दशाश्वमेध घाट और रीवा घाट के अलावा 6 अन्य घाटों पर मिलेगी सुविधा
वाराणसी। जनपद में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुख सुविधाओं में भी विस्तार किया जा रहा है। दशाश्वमेध घाट के बाद वाराणसी के रीवा घाट के सामने हाईटेक चेंजिंग रूम बनकर तैयार हो गया है। काशी आने वाले पर्यटकों को इसके लगने से काफी लाभ मिल रहा जिससे वह सुगम और सुरक्षित गंगा स्नान कर पा रहे हैं। खास बात यह है कि गंगा नदी में बने इस फ्लोटिंग चेंजिंग रूम को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है।
10 रूम के चेंजिंग रूम के फ्लोटिंग जेटी लगा रीवा घाट
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डी. वासुदेवन ने बताया कि फ्लोटिंग जेटी पर बने इस चेंजिंग रूम में कुल 10 रूम बनाए गए हैं। इसमें महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी कपड़े बदलने की व्यवस्था है। इसमें 5 रूम महिलाओं के लिए और 5 रूम पुरुषों के लिए बनाए गए हैं। दशाश्वमेध घाट पर फ़्लोटिंग चेंजिंग रूम्स का पायलट प्रोग्राम सफल होने के बाद अब काशी के अन्य 6 घाटों पर भी इसकी सुविधा दी जाएगी।
इन घाटों पर होगी सुविधा
दशाश्वमेध घाट के बाद 6 गंगा घाटों पर इन चेंजिंग रूम्स का निर्माण 5.70 करोड़ की लागत से किया जा रहा हैं। इसके लिए अस्सी घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, राजघाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट और शिवाला घाट का चयन किया गया है। जहां फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया जा रहा हैं। वाराणसी में गंगा घाट पर विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में आते हैं और गंगा स्नान करते हैं ऐसे में ये चेंजिंग रूम्स वाराणसी स्मार्ट सिटी को देखते हुए शहर के पर्यटक सुविधा के लिए भी कारगर हों रहा है।
पीएम ने जुलाई में किया था इस परियोजनाओं को शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने काशी दौरे के दौरान 5.70 करोड़ की लागत के फ़्लोटिंग चेंजिंग रूम्स का सौगात काशी की जनता को दिए थे। जिसके तहत पहला फ़्लोटिंग चेंजिंग रूम दशाश्वमेध घाट पर लगाया गया था। जिसकी सफलता के बाद अब इसे वाराणसी के रीवा घाट पर लगाया गया है। यहां इसके लगने से काशी के अस्सी, तुलसी, भदैनी एवं अन्य आस- पास के घाटों पर आने वाले पर्यटक को लाभ मिलेगा और वह सुविधा के साथ इसमें स्नान कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।