‘चंद्रमा पर चंद्रयान, धरती पर मतदान…’ शत प्रतिशत मतदान करने को छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

voting awareness raily
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संकट मोचन पुरानी गली स्थित महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ वाराणसी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करने वाले एवं जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र,महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय प्रियदर्शी एवं पूर्व पार्षद कमल पटेल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। 

voting awareness raily

रैली संकट मोचन पुरानी गली से निकली। रैली में शामिल सैकड़ों छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर चल रहे थे। जिस पर ‘चंद्रमा पर चंद्रयान, धरती पर मतदान, भारत के लोकतंत्र की यही पहचान’, ‘सब काम छोड़ दो, पहले जाकर वोट दो’, ‘इस बार शत प्रतिशत मतदान’ आदि नारे लिखे हुए थे।

voting awareness raily

इस अवसर रामयश मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान आम आदमी का सबसे बड़ा अधिकार है। इससे वह देश के विकास के लिए एक मजबूत सरकार बना सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। वोट एक ऐसा हथियार है, जिसके बल पर हम अपने लोकतंत्र की नीव को मजबूत कर सकते हैं। इसलिए इस बार काशी में शत प्रतिशत मतदान का हम लोगों ने नारा दिया है और इसे पूर्ण करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। 

voting awareness raily

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय प्रियदर्शी ने कहा कि काशी देश की सांस्कृतिक राजधानी है यहां पर पढ़े-लिखे लोग ज्यादा है, लेकिन यहां पर वोट का प्रतिशत 50 या 60% से अधिक नहीं होता है। यहां पर बाकी 40% लोग मतदान ही नहीं करते हैं। इनको जगाने के उद्देश्य को लेकर यह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है। 

voting awareness raily

वहीं पूर्व पार्षद कमल पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में सबको वोट देने का अधिकार है। अपने वोट का प्रयोग करें और मजबूत और टिकाऊ सरकार बनाएं। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर भोगाबीर, साकेत नगर, संकट मोचन मन्दिर मुख्य द्वार से होते हुए पुन: विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गई। मतदाता जागरूकता रैली में विजय शंकर राय, रमाशंकर तिवारी, कृपा शंकर सिंह, मानसा श्रीवास्तव, हिमानी पाठक, नगमा नागर, सर्वेश राय, कौस्तुभ राय, सर्वेश राय सहित विद्यालय के सैकड़ो छात्राएं शामिल  रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story