चंदौली के युवक ने मिर्जामुराद से किशोरी का किया था अपहरण, 6 माह बाद गिरफ्तार

mirja
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ दिन पूर्व एक 16 वर्षीया किशोरी के अपहरण करने वाले आरोपी को मिर्जामुराद पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रकरण के मुताबिक, मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव से 6 माह पूर्व एक युवक द्वारा एक 16 वर्षीया किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। काफी तलाशने के बाद किशोरी के परिजनों ने मिर्जामुराद थाने पहुंच एक अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर रविवार को पुलिस आरोपी को क्षेत्र के रखौना स्थित अंडरपास के निकट से गिरफ्तार कर लिया।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि लापता किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी को मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना स्थित अंडरपास से गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया। आरोपी बादल सिंह चंदौली जिले के धानापुर थाना अंतर्गत नवली गांव का निवासी है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story