चंदौली सांसद ने विकास का किया वादा, बोले, क्षेत्र के चतुर्दिक विकास को रहूंगा तत्पर 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के बरियासनपुर इण्टर कालेज के प्रांगण में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह का स्वागत किया गया। सांसद ने जनता को विकास का भरोसा दिलाया। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के रुके विकास कार्यों को पूर्ण कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी के मिले सहयोग का हमेशा सम्मान करता रहूंगा। क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहूंगा। 

कक्षाओं की समयावधि के दौरान समारोह के आयोजन के बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य रामधारी यादव, डा. अशोक सिंह,नरेन्द्र सिंह सहित कई ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story