अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित अक्षयवट हनुमान मंदिर में चालीसा का पाठ
वाराणसी। अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस हादसे में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के अक्षयवट हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और मौन धारण कर प्रार्थना की गई।
मंदिर के महंत नील कुमार मिश्रा ने कहा, "यह हादसा अत्यंत दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने अक्षयवट हनुमान जी से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें। साथ ही, प्रभावित परिवारों को इस दुखद घड़ी में मानसिक शक्ति और धैर्य दें।"

यह आयोजन पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की।

