नौ समितियों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए सभापति, उपसभापति, एक पर हुआ चुनाव

वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के साधन सहकारी समितियों के सभापति, उपसभापति के लिए हुए चुनाव में रविवार को नौ समितियों पर निर्विरोध निर्वाचन और एक समिति पर मतदान के माध्यम सभापति का चुनाव हुआ।
सहायक विकास अधिकारी सहकारिता दिलीप सोनकर ने बताया कि विकास खण्ड में कुल दस साधन सहकारी समितियां संचालित है। इनके सभापति, उपसभापति के लिए हुए चुनाव में साधन सहकारी समिति चिरईगांव से सभापति नन्दलाल पटेल, उपसभापति नागेन्द्र कुमार, नरायनपुर से सभापति साधुशरण व उपसभापति अरविन्द कुमार, छितौनी से सभापति सुमन देवी व उपसभापति शोभनाथ पाण्डेय,
बर्थराकला से सभापति विभा मिश्रा व उपसभापति संजय राम, गोबरहां से सभापति करुणा सिंह व उपसभापति भईया राम, जाल्हूपुर से विजय कुमार सिंह सभापति व उपसभापति जीउत तिवारी, छितौना से रिंकी सिंह सभापति व उपसभापति रामा यादव, कमौली नेवादा से सभापति धनंजय पाण्डेय, उपसभापति श्यामा प्रसाद, गोपपुर छांही से सभापति वन्दना गुप्ता व उपसभापति ललिता देवी निर्विरोध निर्वाचित हुईं। वहीं क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति पाण्डेयपुर पर हुए मतदान में प्रिंस चौबे अपने प्रतिद्वंदी पन्ना यादव को 5 मतों से पराजित कर विजयी घोषित हुए जबकि उपसभापति पुष्पा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।