सेंट्रल बैंक के प्रबंधन पर पैसा गबन करने का केस दर्ज, खाताधारकों के खाते से अपने पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर किया पैसे

fraud
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक का पैसा गबन करने के आरोप में तत्कालीन सहायक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस सम्बन्ध में शाखा के प्रबंधक अलंकार कुमार वर्मा की शिकायत पर धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक का आरोप है कि आरोपी सहायक शाखा प्रबंधक रोहित कुमार सिंह भिन्न-भिन्न खाता धारकों के साथ धोखाधड़ी किया हुई। उसने फर्जी तरीके से बिना शाखा प्रबंधक की अनुमति व बैंक की औपचारिकता को पूर्ण किए खाताधारकों की जमा सर्वाधिक राशि 2022 में मृतक कृष्ण मुरारी पांडेय के खाते से 1.5 लाख रुपए गायब कर दिया। 

इसी क्रम में पलटू राम नाम के खाताधारक के खाते से 1।6 लाख रुपए, जयप्रकाश श्रीवास्तव के खाता से 2.5 लाख रुपए, रामवती सिंह के खाते से अपनी पत्नी सालवी गोविंद राव के खाता में 58 हजार रुपए ट्रांजैक्शन कर लिया। उसने अपनी पत्नी के खाते में अन्य खाताधारकों का 2 लाख 8 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया। कुल मिलाकर 8.26 लाख रुपए की धोखाधड़ी बैंक अधिकारियों को गुमराह करके कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story