केंद्र व राज्य की टीमों ने सीएचसी नरपतपुर का लिया जायजा, स्वास्थ्य सेवाओं का जाना हाल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय संयुक्त टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने यूडीएसपी पोर्टल पर की जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। 

निरीक्षण टीम में राज्य स्तर से भानु शुक्ला (टीएसयू यूनिट) और डॉ. ओजस्विनी (पैथ फाउंडेशन) शामिल रहीं। जिला स्तर से वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ. एस.एस. कनौजिया (जिला सर्विलांस अधिकारी वाराणसी), सीएचसी चिरईगांव के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कमलसेन और मलेरिया निरीक्षक अनुराग मिश्रा भी उपस्थित रहे।

टीम ने इसके बाद आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्थापित आरोग्य मंदिर बराई का भ्रमण किया। वहां तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) कृतिका राय और समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। टीम ने ई-कवच पोर्टल पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई प्रविष्टियों को देखा और संतुष्टि जताई। इसके अतिरिक्त CHO से ई-कवच और यूडीएसपी पोर्टल की उपयोगिता व कार्यप्रणाली पर चर्चा कर महत्वपूर्ण फीडबैक भी प्राप्त किया। अंत में टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) चिरईगांव पहुंची, जहां प्रयोगशाला तकनीशियन उमेश कुमार गौतम और जितेन्द्र से लैब संचालन और यूडीएसपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग की स्थिति पर जानकारी प्राप्त की।

Share this story