रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बनारस घराने में उल्सास, घाट पर गूंजे सोहर और रामधुन
वाराणसी। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी में खासा उत्साह है। काशी में इसको लेकर उत्सव का माहौल है। मंदिरों में व घाटों पर तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं। बनारस संगीत घराने के कलाकारों ने दशाश्वमेध घाट पर आयोजित कार्यक्रम में सोहर गीत व भजन गाकर प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी प्रस्तुति दी।
दशाश्वमेध घाट पर गीतकार कन्हैया दुबे केडी व बनारस घराने के कलाकार गायक अमलेश शुक्ला ने प्रस्तुति दी। दोनों कलाकारों अपनी टीमों के साथ रामधुन में मगन नजर आए। इस दौरान रामचरित मानस की चौपाइयों से लेकर एक से बढ़कर एक भजनों व गीतों की प्रस्तुति दी गई। अमलेश शुक्ला ने सत्य सनातन संतों के संग गूंज रहा संसार, राम जन्ममूमि पर मंदिर बनकर तैयार, जय श्रीराम, जय श्रीराम, जो राम का प्रमाण पूछते वो देखो घबराएंगे, राम मंदिर जिसने बनवाया वो 24 में फिर आएंगे आदि गीत सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इसको लेकर काशी में घर से लेकर गलियों तक, मंदिरों से लेकर गंगा घाटों तक उत्सव का माहौल है। हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। पिछले चार दिनों से लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं। स्वच्छता अभियान के साथ ही भजन-कीर्तन का दौर जारी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।