सीडीओ ने किया विकास कार्यों की समीक्षा, लापरवाही पर पंचायत सचिवों के वेतन रोकने का दिया निर्देश
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुरूवार को विकास खंड चिरईगांव, सेवापुरी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ-साथ समस्त सचिव की मुख्यमंत्री डैश बोर्ड, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन, 15 वें वित्त, राज्य वित्त की समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक में विकास खंड चिरईगांव के पंचायत सचिव शैलेंद्र सोनकर, शिवम शंकर सोनकर एवं विकास खंड सेवापुरी के अंकित चौबे, अशोक कुमार की निर्माण कार्य व व्यय की खराब प्रगति होने के कारण वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए गए।
प्रियंका कुमारी सचिव की अनुपस्थित होने के कारण वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत में निर्मित हो चुके रिसोर्स रिकवरी सेंटर का संचालन कर ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए। समस्त सचिव को 15 दिवस के अंदर संपूर्ण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराए जाने के निर्देश भी दिए गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।