CDO ने किया ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने शनिवार को ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएचसी परिसर में इंटरलॉकिंग ठीक नहीं होने पर जेई एमआई को फटकार लगाया। साथ ही सभी को अपने कार्यों में सुधार लाने के भी निर्देश दिए।  

C

शनिवार को सीडीओ ब्लॉक कार्यालय लगभग दो बजे पहुंचे। वहां पूरे परिसर का अवलोकन किया और परिसर में गंदगी देख उपस्थित कर्मचारियों को फटकार भी लगाया। उसके बाद मनरेगा की धीमी प्रगति पर एपीओ अरुण मौर्या व कम्प्यूटर आपरेटर मनरेगा रोहित को कार्य में प्रगति लाने हेतु सख्त हिदायत दी।

C

वहीं पीएचसी परिसर मे लगे इंटरलॉकिंग की ईंट ठीक नहीं होने पर जेई एमआई अशोक यादव को जमकर लताड़ लगायी।पशुचिकित्सालय में लगे इंटरलॉकिंग व शौचालय को भी देखा। उसके बाद केन्द्रीय मंत्री व चन्दौली सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय के कार्यक्रम में जाल्हूपुर चले गये। सीडीओ लगभग एक घंटे तक ब्लाक में रहे।

ZX

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story