वाराणसी :  शिविर में हुई मोतियाबिंद की जांच, होगा आपरेशन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर पंचायत भवन में स्वस्थ दृष्टि, समृद्ध काशी की तहत सद्गुरु सेवा संघ की ओर से शनिवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में बेनीपुर, महेशपट्टी, कल्लीपुर, करधना,नागेपुर आदि दर्जनों गांवों से लगभग 120 लोगो ने अपने आंख की जांच कराई गई। इस दौरान 15 लोगों को चस्मा दिया गया। 

जांच के दौरान श्यामरथी, बनवारी देवी, सोनी देवी, उर्मिला, हीरालाल इत्यादि 14 लोगों में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। उन्हे जांच के बाद आपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट ले जाया गया। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय की तरफ से डाक्टर कुमार गौतम डॉक्टर सुशील तिवारी, शिवेंद्र मिश्रा, अमोद सिंह, अमन तिवारी और अजय सेन ने आंख की जांच की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story