पर्यटन स्थलों पर महिला अपराध के मामले अधिक, पुलिस बना रही सुरक्षा के विशेष प्लान 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में पर्यटन स्थलों पर महिला अपराध से जुड़े मामले अधिक सामने आ रहे हैं। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस इन स्थानों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्लानिंग बना रही है। ताकि शोहदों पर कार्रवाई की जा सके और महिला पर्यटक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। 

शहर में 13 स्थान ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां महिला अपराध के मामले अधिक हैं। इनमें 9 पर्यटन स्थल हैं, जहां छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं। भीड़ का फायदा उठाकर अवांछनीय तत्व और शोहदे इस तरह की हरकत करते हैं। उसके बाद फरार हो जाते हैं। इन स्थानों पर सादे वर्दी में जवानों की तैनाती के साथ ही एंटी रोमियो टीमों को भी अलर्ट किया गया है। 

इन स्थानों पर अधिक भीड़ 
गोदौलिया चौराहा, मैदागिन चौराहा, कालभैरव, काशी विश्वनाथ धाम के आसपास, सीरगोवर्धन, हैदराबाद हेट, लंका चौराहा, दुर्गाकुंड, बनारस रेलवे स्टेशन, चांदमारी टीएफसी, पांडेयपुर चौराहा, नमो घाट और दशाश्वमेध घाट पर भीड़ अधिक होती है। ऐसे में इन स्थानों पर विशेष निगरानी की प्लानिंग तैयार की जा रही है। एडीसीपी महिला अपराध ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता है। अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this story