युवक की पिटाई कर मोबाइल छीनने वालों पर केस दर्ज, अस्पताल जाते समय हुई थी उचक्कागिरी
इसी बीच भेलूपुर में एक युवक को उचक्कों ने अस्पताल जाते समय रोक लिया और उसे मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर शुकुलपुर का रहने वाला आशुतोष त्रिपाठी अपने घर से ट्रामा सेंटर जाने के लिए रविवार की शाम में निकला था। दुर्गाकुंड मार्ग पर स्थित सकेत मंडप के सामने पहुंचने पर उसे तीन-चार अज्ञात लड़कों ने रोक लिया।
बिना कारण सभी उसकी पिटाई करने लगे। युवक को मारपीट कर आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया ।युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया है। घटना बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।