नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों पर केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम जोनल कार्यालय भेलूपुर में तैनात प्रवर्तन दल प्रभारी लालजी सिंह निरीक्षक गुलाम औलिया के साथ खोजवां इलाके में एक फर्म से प्लास्टिक जब्त करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दो फार्मों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उनके दुकान गोदाम से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का गिलास जब्त किया गया।
दुकान संचालक किशनलाल कार्रवाई का विरोध करते हुए परिवर्तन दल टीम के साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद मारपीट शुरू होते ही किशन लाल के सहयोग में स्थानीय लोग भी आकर नगर निगम टीम के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस कर निरीक्षक विनय सागर की शिकायत पर किशन लाल सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।