शोध छात्र को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज
Updated: Jan 29, 2024, 18:42 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र नील दुबे को गाली गलौज धमकी देने के मामले में लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नील दुबे की शिकायत पर अभिषेक उपाध्याय भभुआ बिहार के रहने वाले सौरभ राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
नील दुबे का आरोप है कि बीते 19 जनवरी को समाचार पत्र में एक खबर प्रकाशित हुई थी। जिसकी जिम्मेदार अनिल दुबे को बताते हुए आरोपी फोन करके पैसे वाला अपराधियों से धमकी दिलवाया है। मैसेज भेज कर अभिषेक उपाध्याय द्वारा शारीरिक क्षति पहुंचाने की बात कही जा रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में लगी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।