टेलीग्राम के जरिए पैसे कमाने के नाम पर छात्रा को लगाया एक लाख 70 हजार का चूना, मुकदमा दर्ज

fraud
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बनारस में ठगी के केसेज बढ़ने लगे हैं। पुलिस के कई जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग जागरूक नहीं हो पा रहे हैं। जिसके बाद साइबर ठग लोगों को आसानी से अपने जालसाजी का शिकार बना ले रहे हैं। 

ऐसी ही एक घटना काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ हुई है। जब ऑनलाइन इन्वेस्ट करने के नाम पर साइबर ठगों ने छात्रा को लाखों रुपए का चूना लगाया। पीड़िता ने इसकी शिकायत लंका थाने की पुलिस से की है। 

प्रकरण के मुताबिक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली शिखा रानी नामक छात्रा के साथ ऑनलाइन इन्वेस्ट करने के नाम पर एक लाख 70 हजार रुपए साइबर जालसाजों ने ले लिया। पीड़िता की शिकायत पर लंका थाने में अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया। 

पीड़िता छात्रा ने बताया कि उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम के जरिए पैसे इन्वेस्ट कर कमाने का एक मैसेज आया। जिसमें जालसाज ने पहले उससे दो हजार रुपए इन्वेस्ट कराया और फिर 2800/- रुपए इन्वेस्ट कराया। इसी तरह 5000, 30000, ऐसे करके कुल एक लाख 70 हजार  रुपए धनराशि अलग-अलग बैंकों के खातों में पीड़िता से जमा कराई गई। रिटर्न फिर कुछ नहीं हुआ, उसके बाद उसका नंबर भी बंद हो गया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story