युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर युवक के खिलाफ केस दर्ज
युवती का आरोप है कि विशाल उसे 2022 से विशाल ने उसे लगातार मारपीट करने के साथ-साथ उसके फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा अहि। युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया, तो विशाल ने उसके परिवार वालों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वह कई बार उसके घर में घुसने की कोशिश भी कर चुका था।
युवती ने इस मामले की शिकायत 1090 और अन्य ऑनलाइन पोर्टल पर दो बार की थी। शनिवार को, जब विशाल उसके घर पहुंचा, तो उसने गाली गलौज करते हुए युवती को जबरदस्ती उठाने की धमकी दी। इस सब से परेशान होकर युवती लंका थाने में शिकायत देने जा रही थी। ट्रामा सेंटर के बगल में पहुंचते ही विशाल ने फिर से जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर लंका थाने की पुलिस पहुंच गई और विशाल भाग गया। युवती की तहरीर पर लंका पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।