महिला से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ केस दर्ज, पति की हत्या की दी थी धमकी
नरिया की रहने वाली सपना तिवारी की शिकायत पर पुलिस आरोपी मानसिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। सपना तिवारी का आरोप है कि नरिया में उनका पुश्तैनी जमीन और मकान है। इलाके का रहने वाला मानसिंह उनके मोबाइल पर फोन करके 25 लाख रुपए रंगदारी की मांग किया है।
बताया कि 4 मई को लंका पर धमकी देते हुए रंगदारी की मांग किया। पैसा नहीं देने पर पति की हत्या कर देने की धमकी देने लगा। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज महिला के द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य के आधार पर जांच में जुटी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।